Uncategorized

श्री दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में श्री धर्मपाल बंसल परिवार की ओर से एसबीएस नर्सिंग कॉलेज सोड़ेवाला में सत्संग के उपरांत 101 कंजकों का हुआ पूजन

(पंजाब) फिरोजपुर 28 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

         भक्ति भजन ग्रुप के संस्थापक श्री धर्मपाल बंसल, चेयरमैन एसबीएस नर्सिंग कॉलेज, हार्मनी वनियम हार्मनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से शहीद भगत सिंह नर्सिंग कॉलेज सोड़ेवाला वाला में माता रानी का गुणगान किया गया। उपरांत 101 कंजक बुलाकर उनकी पूजा अर्चना की गई। सभी कंजकों को तोहफे के तौर पर गर्म टोपियां जुराबें पेंसिल शॉपनर और चिप्स के पैकेट वितरण किए गए। इस शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री राजेश्वरानंद अवस्थी जी उनके साथ श्रीमती कृष्णा अवस्थी जी, डॉक्टर अनिल शर्मा महामाई के परम भक्त, श्री बलदेव गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर, संचालक बाबा बालक नाथ मंदिर फिरोजपुर, श्री विद्यानंद जी महाराज डेरा बाबा धनीराम संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सभी महात्माओं, संतों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। श्री राजेश्वरानंद अवस्थी जी महाराज ने बताया कि आज के जमाने में 5-7 कंजक बुलानी हो तो बहुत संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन श्री धर्मपाल बंसल जी ने 101 कंजक बुलाकर उनकी पूजा की है, यह एक सराहनीय कार्य है। इसके लिए मैं इस परिवार को बहुत-बहुत बधाई और अपना आशीर्वाद देता हूं।श्री धर्मपाल बंसल की ओर से माता रानी के भजन उनकी मधुर आवाज में प्रस्तुत किए गए। अनमोल गौरव, अशोक गर्ग, राजेश पाठक, मुकेश गोयल, अशोक भारद्वाज जी की ओर से सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। पूरा कॉलेज परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा।

      अंत में श्री धर्मपाल बंसल जी ने आए हुए सभी संत समाज, गणमान्य अतिथियों और नन्ही मुन्नी कंजूकों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel