Uncategorized

आजमगढ़: बंद कमरे में अंगीठी बनी काल, युवा सिपाही की दर्दनाक मौत, SSP ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को शोक में डुबो दिया है। यातायात पुलिस (Traffic Police) में तैनात 25 वर्षीय युवा आरक्षी रंजीत कुमार मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में आकस्मिक मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए सिपाही अपने किराए के कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, जिसके बाद वे फिर नहीं उठ सके।
घटना आजमगढ़ शहर के मातबरगंज इलाके की है, जहां रंजीत अभय श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहते थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बंद कमरे में अंगीठी जलने के कारण दम घुटने से यह हादसा होने की आशंका है। मूल रूप से बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के जाम गांव के रहने वाले रंजीत का शव मिलने की सूचना पर फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पुलिस लाइन आजमगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अनिल कुमार ने मृतक आरक्षी के परिजनों की उपस्थिति में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी नम आंखों से अपने साथी को अंतिम विदाई दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel