Uncategorized
फिरोजपुर के टाहली मोहल्ला में बजाज परिवार की ओर से अपने पुरखों को श्रद्धांजलि देते हुए करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन मनाया गया श्री राम-कृष्ण जन्म उत्सव

(पंजाब) फिरोजपुर 29 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर शहर के टाहली मोहल्ला में बजाज परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हो रही है। कथा के चतुर्थ दिन कथा वाचक श्री श्री राजेश्वरानंद अवस्थी जी एवं उनके साथ श्रीमती कृष्णा अवस्थी जी महाराज मथुरा वृंदावन से पधारे जिन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करते हुए भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव एवं उनकी बाल लीलाओं का विस्तार से उल्लेख किया।
व्यास गद्दी पर विराजमान श्री श्री राजेश्वरानंद अवस्थी जी ने श्री राम जन्म का वर्णन करते हुए बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी के पावन दिन अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया। उनका जन्म पृथ्वी पर धर्म की स्थापना, अधर्म के विनाश और मर्यादा का आदर्श प्रस्तुत करने के लिए हुआ। बचपन से ही श्री राम ने आज्ञाकारिता, सत्य और करुणा का संदेश देकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इसके पश्चात कथा वाचक महाराज जी ने श्री कृष्ण जन्म प्रसंग का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की अर्धरात्रि में मथुरा की कारागार में कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ। नंद बाबा और माता यशोदा के सान्निध्य में गोकुल में बीता उनका बाल्यकाल माखन चोरी, गाय चराने, पूतना वध और कालिया नाग दमन जैसी लीलाओं से परिपूर्ण रहा। व्यास जी ने कहा कि श्री कृष्ण की बाल लीलाएं भक्तों के हृदय में प्रेम, भक्ति और आनंद का संचार करती हैं।
कथा के दौरान माता श्रीमती कृष्णा अवस्थी जी महाराज ने श्री राम और श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन किया जिस पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया, जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
आयोजक बजाज परिवार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य अपने पुरखों को सच्ची श्रद्धांजलि एवं समाज में धर्म, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना है। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कथा के अंत में सभी के लिए प्रसाद, जलपान, चाय बिस्कुट की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है।




