Uncategorized

नगर निगम के जलकल विभाग की लापरवाही से बह रहा अमूल्य पेयजल

उपकरणों की कमी का रोना रोते कर्मचारी, मेयर के दावे फेल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : नगर निगम के जलकल विभाग की घोर लापरवाही के चलते सीबीगंज क्षेत्र में पीने योग्य पानी नालियों में बह रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पाइपलाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ होता जा रहा है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई करना तो दूर जिम्मेदार हमारी इस समस्या को लेकर फोन तक नही उठा रहे हैं। वहीं जब इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता से मुलाकात की तो उन्होंने नगर निगम के जलकल विभाग में फोन कर अधिकारियों को इस समस्या से रूबरू कराया, लेकिन उनसे तकनीकी कर्मचारियों का कहना था कि उनके पास आवश्यक उपकरण नहीं हैं, जिससे मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, कि “हम समस्या को ठीक करना चाहते हैं, लेकिन विभाग हमें जरूरी संसाधन ही नहीं देता।” स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि सीबीगंज क्षेत्र के मुख्य मार्ग खलीलपुर रोड और स्लीपर रोड पर कई जगह ऐसी है जहां पर पाइपलाइन लीकेज है जिसकी वजह से घरों को सप्लाई होने वाले पेयजल की बर्बादी हो रही है वहीं स्थानीय स्तर पर छोटी बाजार नाम से एक स्थान है जो नगर निगम की ही बाजार है और इस बाजार का नगर निगम सालाना ठेके पर उठाती है, इसी बाजार में नगर निगम का पंपिंग सैट प्वाइंट भी लगा हुआ है, यहीं से से घरों के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। बाजार सप्ताह में दो दिन लगा करती है। दोनों ही दिन पूरी बाजार पेयजल से सराबोर रहती है। अब देखना होगा कि नगर निगम के मेयर उमेश गौतम द्वारा किए गए लंबे-लंबे वादों को जमीनी स्तर पर अमली जामा नगर निगम का जलकल विभाग पहना पता है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel