प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की विकास कार्यों की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की विकास कार्यों की समीक्षा
कर्मियों को दूर करें व दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करें अधिकारी
बदायूं : 31 दिसंबर। कृष्ण हरी शर्मा। जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूंजनपद की प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कर्मियों को दूर करने व दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करने के निर्देश दिए, साथ ही आंकड़ों में सुधार करने व उसे पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए वहीं उन्होंने अधिकारियों को नव वर्ष 2026 की बधाईयां व शुभकामनाएं भी दी।
बैठक में वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी अवनीश राय व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बढ़ती जाए तथा जो भी युवा 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनका वोट अवश्य बनाया जाए। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए और आश्रय स्थल बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभागीय कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करें तथा आंकड़ों को पोर्टल पर अपलोड कराने के कार्यां को अधिकारी स्वयं देखें तथा रैंकिंग में सुधार करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2025 में जनपद को विकास कार्यों में 14वीं रैंक मिली थी जबकि नवंबर 2025 में 43वीं रैंक प्राप्त हुई है। नवंबर में की गई रैंकिंग में 57 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 11 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 04 कार्यक्रमों में सी श्रेणी तथा 04 कार्यक्रमों में डी श्रेणी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि नेडा का 67.74 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत का 90.90 प्रतिशत तथा 5वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत का 98.47 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद को मिले 784 के लक्ष्य के सापेक्ष 577 जोड़ों का विवाह कराया गया है। 15 जनवरी के बाद अन्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की फैमिली आईडी का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया ह।ै
उन्होंने बताया कि अक्टूबर में प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा व जिलाधिकारी के निर्देश पर 05 नई वृहद गौशालाओं के लिए भूमि के चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। चिन्हांकन उपरान्त प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 05 वृहद गौशालाएं जनपद में संचालित हैं तथा 05 वृहद गौशालाओं निर्माणाधीन हैं। जनपद में कुल 317 गौशालाएं संचालित हैं। बताया कि अधिकारियों की टीम बनाकर गत दिनों गौशालाओं का रात्रि निरीक्षण भी कराया गया है।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने छात्रवृत्ति योजनाआ,ें मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, नेडा, एंबुलेंस सेवाएं, फैमिली आईडी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन व परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की एक-एक कर समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




