1जनवरी 26 की पूर्व संध्या को लेकर एसएसपी ने की गूगल मीट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनुराग आर्य द्वारा 1जनवरी 2026 की संध्या को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी (सीओ), सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी शामिल रहे।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि जनपदवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सड़कों पर शराब का सेवन कर हुड़दंग, उत्पात मचाने अथवा सड़क अवरुद्ध कर किसी प्रकार का जश्न मनाने वालों के खिलाफ तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी।
इसके साथ ही मिशन शक्ति टीम को सड़क मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर हुड़दंग करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के आदेश दिए गए हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।




