Uncategorized
इस्कॉन मंदिर में प्रस्तुतियां देते प्रभुजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : पीलीभीत मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में दिव्य कृष्णा भावना भाववित कार्यक्रम में एकादशी के उपलक्ष में प्रभु जनों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष भीम अर्जुन दास जी के नेतृत्व में, रघुनाथ प्रभु जी, सौरभ प्रभुजी, अनिकेत प्रभु जी, माता पूर्णिमा शर्मा जी एवं प्रभु ऋषि कुमार शर्मा च्यवन जी ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त उपस्थित रहे।




