Uncategorized

स्वर्गीय संतोष रानी की 78वीं वर्षगांठ पर 101 से ज्यादा स्वयं सेवियों ने किया रक्तदान

मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल ने स्वर्गीय संतोष रानी की 78वीं वर्षगांठ को मनाया मातृ छाया दिवस के रुप में,विधायक अशोक अरोड़ा,पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने किया 22वें रक्तदान शिविर व मेगा हेल्थ शिविर का उदघाटन।
जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किए वस्त्र और राशन, मेहा हेल्थ शिविर में 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच, मेहमानों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा के समाज सेवा कार्यों की जमकर की प्रशंसा।

कुरुक्षेत्र, (अमित) 2 जनवरी : समाजसेवी स्वर्गीय संतोष रानी की 78वीं वर्षगांठ पर 101 से ज्यादा स्वयं सेवियों ने स्वेच्छा के साथ रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जान को सहजता से बचाया जा सकेगा। इसलिए आम व्यक्ति को रक्तदान महादान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस समाज में रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है। इस पुण्य के कार्य में समय-समय पर अपना योगदान करना चाहिए। अहम पहलू यह है कि मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इस संस्थान की तरफ से हर वर्ष जहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, वहीं गरीब लोगों को राशन, बच्चों को स्टेशनरी और बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का काम किया जा रहा है। इस संस्थान से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा, राजेन्द्र अरोड़ा, लता रानी, कृति अरोड़ा समाज सेवा के लिए अच्छा कार्य कर रहे है। मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल, मेहर बुक डिपो एवं जर्नलिस्ट क्लब थानेसर द्वारा शुक्रवार को स्लम बस्ती कीर्ति नगर मेहरचंद मेंहदीरत्ता डिस्पेंसरी के भवन में स्वर्गीय संतोष रानी के 78वें जयंती दिवस को मातृ छाया दिवस के रुप में मनाया गया और 22वें रक्तदान शिविर के साथ-साथ मेगा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मातृ छाया दिवस पर संस्थान की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन भी वितरित किया गया। इस रक्तदान शिविर और मेगा हेल्प कैंप का शुभारंभ विधायक अशोक अरोड़ा, हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा,हरियाणा शुगर फैड के चेयरमैन धर्मवीर डागर, डीआईजी सुरेन्द्र पाल, महंत बंसीपुरी जी महाराज, जिला परिषद अध्यक्षा कंवलजीत कौर, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, डीएसपी सुनील कुमार ने स्वर्गीय संतोष रानी की 78वीं वर्षगांठ पर 22वें रक्तदान शिविर व मेगा हेल्थ कैंप का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। सभी मेहमानों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन वितरित किया गया। विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि भारत की संस्कृति में माता पिता की सेवा करने के कार्य को सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। ऐसे समय में माता पिता की याद में मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और राजीव अरोड़ा ने बेहतरीन ढंग से करने का काम कर रहे है। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय संतोष रानी के जयंती पर जरूरतमंद महिलाओं को राशन और वस्त्र देकर समाज सेवा करने का एक अनोखा कार्य किया है। इसके साथ ही रक्तदान शिविर लगाकर अंजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए जो रक्त काम आएगा, उस रक्त को इस शिविर के माध्यम से एकत्रित करने का काम किया है।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने रक्तदान शिविर, राशन व वस्त्र वितरण जैसे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। आज लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए ही काम करने का प्रयास करते है, लेकिन इस ट्रस्ट ने हमेशा समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य किया है।
डीआईजी सुरेन्द्र पाल व जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि रक्तदान समाज की सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस सेवा के जरिए इंसान किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। इस संस्थान की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल व पूर्व चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से पंडित प्रेमचंद ने रक्तदान शिविर लगाने के लिए समाज सेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना और रक्तदान शिविर लगाकर लोगों के लिए रक्त एकत्रित करना एक अनुकरणीय कार्य है। इससे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। संस्था के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा ने कहा कि स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी ट्रस्ट की शुरुआत 3 अगस्त 2012 को की गई। पिछले कई वर्षों में लगभग 1.50 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क चैकअप करके दवाइयां वितरित की गई, 1000 से अधिक लोगों की आंखों, दांतों, हड्डी रोगों व फेफड़ों की विशेष जांच की गई, दर्जनों लोगों को छड़ी व दर्जनों लोगों को वॉकर उपलब्ध करवाए गए, वाटर कूलर की व्यवस्था, लाइब्रेरी में अखबारों व मैगजीन की व्यवस्था करने के साथ-साथ रक्तदान शिविर आयोजित करके 2200 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इस शिविर में एलएनजेपी अस्पताल व बीएस हार्ट केयर अस्पताल संचालकों का विशेष योगदान रहता है। इस स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और 25 की ईसीजी की गई।
इस मौके पर समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel