उत्कृष्ट लेखन के लिए दिल्ली में सम्मानित हुए “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

वृन्दावन,3 जनवरी : मुम्बई की साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय काव्य मंच के द्वारा द्वारका,नई दिल्ली स्थित क्रिएटिव अनलॉक स्टूडियो में वृहद कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर के प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कालका मन्दिर के महंत गणेश भारद्वाज, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर अंजनी द्विवेदी “अनमोल”, सचिव विकास मिश्र “सागर”, मुकेश कुमार पटेल एवं हरेन्द्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं सत्साहित्य आदि भेंट करके दिया।साथ ही उनके स्वस्थ, उज्ज्वल भविष्य एवं समृद्ध जीवन की मंगल कामना की।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आए 40 से भी अधिक प्रख्यात कवि, साहित्यकार, लेखक आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही।




