पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 04 वर्षीय लापता बच्ची अमायरा को मात्र 01 घंटे में परिवार से मिलाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : थाना प्रेमनगर क्षेत्र के कोहाड़ापीर में एक 04 वर्षीय मासूम बच्ची के रोते हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस टीम उप-निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कोहड़ापीर, महिला उप-निरीक्षक आरती चौधरी, हैड कांस्टेबल रिजाबुल तथा हैड कांस्टेबल अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। बच्ची से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमायरा बताया। पुलिस टीम ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए सोशल मीडिया, स्थानीय लोगों से संपर्क तथा अन्य उपलब्ध माध्यमों से बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप मात्र 01 घंटे के अंदर बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया और उन्हें सूचित किया गया।बच्ची अमायरा अपने पिता मुकीम खाँ पुत्र बशीर खाँ तथा अन्य परिजनों के साथ मथुरा से रिश्तेदारी में बानखाना (बरेली) आई हुई थी। घर से अकेले घूमते-घूमते वह कोहड़ापीर क्षेत्र तक पहुंच गई थी। बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।




