Uncategorized

उद्यान मंत्री ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किये कम्बल

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

उद्यान मंत्री ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किये कम्बल

गरीब और असहाय लोगों की मदद करना समाज और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य – दिनेश प्रताप सिंह

सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा है तैयार – उद्यान मंत्री

रायबरेली: 05 जनवरी 2026,
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह ने आज ग्राम पंचायत पोरई विकास खण्ड सतांव में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने ठण्ड व शीत लहर से बचाव हेतु सैकड़ों वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कम्बल तिवरित किये, जिससे कि जरूरतमंद लोग शीत लहर के प्रकोप से अपने आप को बचा सकें। मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर जिला पंचायत की 197 लाख की लागत की 25 परियोजनाओं (सम्पर्क मार्गो) का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर मेरा मकसद पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि ठण्ड के मौसम में गरीबों और असहाय लोगों की मदद करना समाज और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अटौरा संजय शुक्ला, ग्राम प्रधान परोई वंशराज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज पासवान, संयोजक शक्ति केन्द्र संत बक्स सिंह, अशोक शर्मा, देवेन्द्र सिंह, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह, शिव सागर तिवारी, नीरज पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहें।

      मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने इसके पश्चात विकास खण्ड खीरों में ग्राम पंचायत बकुलिहा, देवगांव, सेमरी की ग्राम सभाओं के आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मंत्री जी ने ठण्ड व शीत लहर से बचाव हेतु सैकड़ों वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कम्बल तिवरित किये। 
        इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत की 129 लाख की लागत से 13 परियोजनाओं (संपर्क मार्गाे) का लोर्कापण व शिलान्यास किया।
      मा0 मंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल श्रद्वेय कल्याण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
     इस अवसर पर ग्राम प्रधान सेमरी राम सनेही, ग्राम प्रधान भितरी लालू सिंह, सुरेश त्रिवेदी, देवेन्द्र सिंह, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel