कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मसूरी में लगाया यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मसूरी में लगाया यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप
कुरुक्षेत्र, (अमित) 10 जनवरी : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के यूथ रेड क्रॉस यू टी डी यूनिट द्वारा कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए . आर. चौधरी के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन दिनांक 10 से 14 जनवरी तक सरकारी यूथ होस्टल मंसूरी में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 10 जनवरी 2026 को मंसूरी के सरकारी यूथ होस्टल मे स्थानीय लोगों की उपस्थिति मे किया गया| इस शिविर के आयोजन की बागडोर यूथ रेड क्रॉस यू टी डी यूनिट के काउंसलर डॉ जतिन कालोन और डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने संभाली हुई है|
कैंप के पहले दिन की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना एवं यूथ रेड क्रॉस के जनक सर जीन हेनरी दूनेन्त को पुष्प समर्पित करके किया गया एवं सभी स्वयंसेवकों को यूथ रेड क्रॉस के चिन्ह से सजा हुआ सोल्डर बैग, टोपी, बैच एवं स्टेशनरी किट प्रदान किया गया । इस कैंप में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लगभग 52 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जिनको डा जतिन कालोन ने रेड क्रॉस के इतिहास और पृष्ठभूमि से अवगत कराया । कैंप के मंच का संचालन एवं सम्पूर्ण कार्य स्वयंसेवक स्वयं कर रहे हैं|
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के जेनेरल सेक्रेटरी डा सुनील कुमार जी ने एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के यूथ रेड क्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने एस कैंप के आयोजन के लिये बधाई दी|




