श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ श्री हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ

श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ श्री हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री जयराम संस्थाओं में होता है श्री हनुमान जयंती पर विशेष पूजन।
कुरुक्षेत्र, 12 अप्रैल : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान के जन्मोत्सव पर ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में हर वर्ष की भांति श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजन किया गया। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से विद्यापीठ में प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज के मार्गदर्शन में आचार्य प. प्रतीक शर्मा व प. पंकज शर्मा ने अन्य ब्रह्मचारियों के साथ पूजन से पूर्व श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ किया। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर यजमान सतीश गर्ग, देवराज गर्ग, ईशांत गर्ग, पंकिल गर्ग, अनुज गर्ग व उनके परिवार के सदस्यों के साथ आरती की गई। इस मौके पर भजन संकीर्तन भी हुआ तथा प्रसाद वितरित किया गया।
जयराम विद्यापीठ के ब्रह्मचारी पाठ करते हुए।