Uncategorized

जयराम सैनिक स्कूल में देश के भावी नन्हे सैनिकों ने मनाई हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

जयराम सैनिक स्कूल में देश के भावी नन्हे सैनिकों ने मनाई हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जयराम पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का पूजन।

कुरुक्षेत्र, 12 अप्रैल : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान न्यू जयराम सैनिक स्कूल तथा श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में श्री हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डा. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके पूजन किया। इस के उपरांत कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया गया। दसवीं कक्षा की छात्राओं नव्या और तमन्ना ने श्री हनुमान चालीसा का मधुर स्वर में उच्चारण किया। न्यू जयराम सैनिक स्कूल के छात्र अंकित कुमार और दर्शिल ने बैसाखी के महत्व पर प्रकाश डाला । महक, हर्ष बाबरे और अर्पित राज ने भाषण के माध्यम से डा. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने पंजाबी गीतों पर भंगड़े, गिद्दा व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किए गए निर्मम हत्या कांड को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन सरस्वती सदन की छात्रा जसमीत ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने बच्चों को हनुमान जयंती और बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर मृदुला रावत, कविता, ज्योति, अंजली, वंदना, ममता शर्मा, रंजना इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए नन्हे बच्चे तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे व शिक्षक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button