मिलक में टायर फैक्ट्री में भीषण धमाका, चार मजदूर झुलसे

मिलक में टायर फैक्ट्री में भीषण धमाका, चार मजदूर झुलसे
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गैस कंप्रेसर फटने से मची अफरा-तफरी, सभी घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
कोतवाली मिलक क्षेत्र के ऐनजखेड़ा गांव स्थित एक टायर बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक गैस कंप्रेसर फट गया। जोरदार धमाके के साथ लगी आग में चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान श्याम (18) निवासी दीनपुर, थाना शहजादनगर, बुद्धसेन (27) निवासी अलीगंज, बरेली, सिल्लू (38) निवासी अलीगंज, जिला बरेली और कल्लू (32) निवासी कासगंज के रूप में हुई है। घायलों ने बताया कि वे सभी फैक्ट्री में टायर निर्माण का काम कर रहे थे, तभी गैस कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुष्कर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और बताया कि फैक्ट्री के कागजातों की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से फैक्ट्री प्रबंधन में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।




