VB ग्राम जी बिल के विरोध से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को प्रशासन किया नज़रबंद, आज़मगढ़ कांग्रेस पदाधिकारीयों ने उपवास रख जताया विरोध

VB ग्राम जी बिल के विरोध से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नज़रबंदी, आज़मगढ़ कांग्रेस ने उपवास रख जताया विरोध
जिला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ द्वारा VB ग्राम जी बिल तथा मनरेगा (MNREGA) में किए जा रहे मूलभूत और जनविरोधी बदलावों के विरोध में गांधी प्रतिमा, रैदोपुर पर उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह उपवास गरीबों के रोज़गार के अधिकार और महात्मा गांधी के विचारों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।

कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’, शहर अध्यक्ष रियाज़ुल हसन, बेलाल बेग सहित कई कांग्रेसजनों को उनके घरों में नज़रबंद कर दिया। जिला कांग्रेस कमेटी ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि सरकार जनहित के सवालों से डर रही है।
उपवास कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि VB ग्राम जी बिल और मनरेगा में प्रस्तावित बदलावों से योजना की मूल आत्मा—मांग-आधारित रोज़गार, समय पर भुगतान और ग्रामीण आजीविका सुरक्षा—खतरे में पड़ जाएगी। यह बदलाव सीधे तौर पर गरीबों, मज़दूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों के खिलाफ हैं।
मनरेगा समन्वयक अजीत राय ने कहा कि मनरेगा की सफलता उसकी पारदर्शिता और मांग-आधारित प्रकृति में है। नए प्रावधानों से भुगतान में देरी बढ़ेगी, काम की उपलब्धता घटेगी और मज़दूरों का भरोसा टूटेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का डटकर विरोध करेगी।
उपवास कार्यक्रम में राहुल राय, तेज बहादुर यादव, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, मुन्नू यादव, मो. आमिर, संतोष सिंह,हरिओम उपाध्याय, शीला भारती, प्रेमा चौहान, प्रदीप यादव, मंतराज यादव ,केदार मौर्य, गुलाब राय , मुन्नू मौर्य , अमित पांडे , हरेंद्र सिंह ,अंकित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि मनरेगा के मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी और VB ग्राम जी बिल के खिलाफ लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा।




