शहर के प्रमुख मार्ग सिविल लाईन चौराहे से गिरजाघर चौराहे तक सड़क पर डेलीनेटर व कैट-आई (रिफ्लेक्टिव रोड स्टड्स) लगाने का काम किया पूर्ण

शहर के प्रमुख मार्ग सिविल लाईन चौराहे से गिरजाघर चौराहे तक सड़क पर डेलीनेटर व कैट-आई (रिफ्लेक्टिव रोड स्टड्स) लगाने का काम किया पूर्ण
यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क पर लगायी गयी कैट-आई व डेलीनेटर
आज दिनांक 11.01.2026 प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और रात्रि के समय सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ डॉ० श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार शहर के प्रमुख मार्ग सिविल लाईन चौराहे से गिरजाघर चौराहे तक सड़क पर डेलीनेटर व कैट-आई (रिफ्लेक्टिव रोड स्टड्स) लगाने का काम पूर्ण किया गया। इस कार्यवाही से रात्रि के अन्धेरे और कोहरे के दौरान वाहन चालकों को सड़क चौड़ाई का स्पष्ट अंदाजा मिलेगा। सड़क के बीच और किनारों पर लगे कैट-आई चालको को अपने निर्धारित लेन में चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस कार्वाही से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा।




