हरियाणा के श्रमजीवी पत्रकारों की ट्रेड यूनियन का तेजी बढ़ रहा कारवां : डॉ. इन्दु बंसल

झज्जर जिला इकाई का हुआ गठन ललित गोठवाल बने जिला अध्यक्ष।
प्रेस पहचान पत्र व वाहन पास का हुआ वितरण।
झज्जर, (प्रमोद कौशिक) 13 जनवरी : हरियाणा के श्रमजीवी पत्रकारों की सबसे बड़ी व मजबूत ट्रेड यूनियन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का कारवां बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।
इसी कड़ी में आज झज्जर के स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में झज्जर के पत्रकारों की एक अहम बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की झज्जर जिला इकाई का गठन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल की अध्यक्षता में संम्पन हुआ।
झज्जर जिले के वरिष्ठ पत्रकार ललित गोठवाल को जिला अध्यक्ष, विक्की हरियाणवी जिला महासचिव,आजाद सिंह जिला मुख्य संरक्षक, धनराज जिला उपाध्यक्ष, हितेंद्र जिला सचिव,पवन कुमार प्रचार सचिव, अमित कुमार डिजिटल मीडिया प्रभारी,मनजीत जिला सह सचिव,करण जिला संरक्षक, एडवोकेट जोगिंदर तंवर कानूनी सलाहकार, मोहित कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर झज्जर के अनेको पत्रकारो ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल द्वारा झज्जर जिले के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को संघ के प्रेस पहचान पत्र व वाहन पास वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. बंसल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग व पत्रकारों की लंबित मांगो के समर्थन में फ़रवरी महीने में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा द्वारा दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय हरियाणा के पहले सब से बड़े श्रमजीवी पत्रकारों के महाधरने के लिये झज्जर के सभी श्रमजीवी पत्रकारों को निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव नवीन बंसल,झज्जर जिले के अध्यक्ष ललित गोठवाल के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के अनेको पत्रकार उपस्थित थे।




