भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष बने श्री महंत बंशी पुरी महाराज

कुरुक्षेत्र प्रमोद कौशिक 16 जनवरी : धर्मानगरी कुरुक्षेत्र श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर में भारतीय साधु समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमहंत बंसी पुरी जी महाराज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। साधू समाज मे खुशी की लहर,नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बोले संगठन विस्तार के साथ-साथ आधार कार्ड में गुरु नाम पर प्रश्न चिन्ह बारे सरकार को दिया जाएगा ज्ञापन।
कुरुक्षेत्र: धर्मानगरी कुरुक्षेत्र में भारतीय साधु समाज की बैठक में जब सर्वसम्मति से महंत बंसी पुरी जी को प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया तो साधू समाज मे खुशी की लहर देखते ही बनती थी वही नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बंसी पूरी महाराज ने बताया कि संगठन विस्तार के साथ-साथ आधार कार्ड में गुरु नाम पर प्रश्न चिन्ह बारे सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
भारतीय साधु समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वामी प्रबोधनन्द ने बताया कि सर्वसम्मति से भारतीय साधु समाज का बंसी पुरी महाराज को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है और कार्यकारिणी के गठन का अधिकार उन्हें दिया गया है वहीं उन्होंने आधार कार्ड में पिता के नाम के साथ-साथ गुरु नाम का कॉलम देने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि संतों की पहचान गुरुओं से होती है वही श्रीमहंत बंसीपुरी महाराज ने भी कहा कि समस्या आ रही है इस समस्या के समाधान के लिए सरकार से बातचीत की जाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड और हरियाणा से कई संत महंत मौजूद रहे।




