Uncategorized

जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों तथा पर्यटन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान गृह गोपन विभाग के अंतर्गत जनपद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, किंतु हैंडओवर हेतु कमेटी गठित होनी है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल समिति गठित कर शीघ्र हस्तांतरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
यू0पी0आर0एन0एस0एस0 द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराएं जाने की समय सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। यूपी सिडको द्वारा जानकारी दी गई कि बस अड्डा निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि बढ़ाने हेतु भी पत्र प्रेषित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भोजीपुरा के गोपालपुर तथा आंवला के ग्राम मनौना में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि भोजीपुरा में 32 क्षमता वाले हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर हैंडओवर कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के अंतर्गत ग्राम जाम सांवत शुमाली में राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य के संबंध में बताया गया कि न्यायालय द्वारा स्टे है, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त कार्य को सीएमआईएस पोर्टल से हटवाने के निर्देश दिए साथ ही विभिन्न सेतुओं के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में एक करोड़ रुपए से ऊपर के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी। जिसके अंतर्गतउत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं पर्यटन विभाग के अंतर्गत नाथ कॉरिडोर योजना के अन्तर्गत अलखनाथ मंदिर में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आंवला, बहेड़ी एवं मीरगंज में चल रहे उन्नयन एवं निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
राजकीय निर्माण निगम द्वारा अवगत कराया गया कि ड्रग वेयरहाउस के निर्माण कार्य में धनाभाव है। पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि ईद जागीर स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य इस माह पूर्ण हो जाएगा तथा बिथरी चैनपुर स्थित भीठा नाथ मंदिर का निर्माण कार्य भी इसी माह पूरा हो जाएगा।
बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश जल निगम को फतेहगंज पूर्वी के कार्य हेतु एनएचएआई की एनओसी की आवश्यकता है। सीएनडीएस द्वारा बचपन डे-केयर सेंटर के निर्माण हेतु दूसरी किस्त प्राप्त हो चुकी है तथा कार्य प्रगति पर है।
बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 06 पर निर्माण कार्य चल रहा है अवशेष चार स्थानों पर भूमि को लेकर समस्या आने पर अन्यत्र भूमि चयन कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel