सर्दी में बिना कपड़ों के फिर रहे मंदबुद्धि युवक को डेरा श्रद्धालुओं ने पहुंचाया घर

शाहाबाद, (अमित ) 17 जनवरी : डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने एक मंदबुद्धि युवक को उसके घर का पता कर घर पहुंचाने का काम किया है। शाहाबाद के सेवादार सुखविंद्र इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस सत्संग का कार्यक्रम एनएच-44 पर स्थित एमएसज मानवता भलाई केंद्र शाहाबाद मारकंडा में चल रहा था। इसी दौरान नजदीकी गांव धन्यौडा के सेवादार अमी लाल इन्सां व धर्मपाल भी सत्संग कार्यक्रम में आ रहे थे कि मानवता भलाई केंद्र के बाहर एक युवक मिला, जोकि मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा था और उसने पैंट भी नही पहन रखी थी। सेवादार युवक को सत्संग घर के अंदर लेकर आए व गर्म पानी करके उसे नहलाकर उसे कपड़े पहनाए और जैकेट का प्रबंध किया ताकि युवक ठंड से बच सके। युवक अपने बारे में ज्यादा नही बता पा रहा था। उसने सिर्फ यही बताया कि वह थुहा गांव का रहने वाला विनोद है। सेवादारों ने पता किया पंजाब में राजपुरा के नजदीक थुहा गांव है। वहां के सेवादारों के पास युवक की फोटो भेजकर पता किया तो पता चला कि यह युवक विनोद है और राजपुरा के गांव गारदी का रहने वाला है।
सेवादार सुखविंद्र इन्सां ने बताया कि सायं के समय उनका युवक के घर का पता चला तो वे तुरंत शहरी प्रेमी सेवक मंगल इन्सां व सच्ची प्रेमी समिति जोन-2 के सेवादार प्रवीण कुमार के साथ गाड़ी में युवक को राजपुरा लेकर पहुंचे। यहां से राजपुरा के सेवादारों के साथ वे गांव गारदी पहुंचे, जहां युवक के माता-पिता युवक का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही युवक अपनी मां व पिता के सामने गया तो उन्होने युवक को गले लगा लिया व आंखों से आंसू छलक गए। उन्होने सेवादारों का बारंबार धन्यवाद किया कि उन्होने उनके बेटे को उनसे मिलवाया है। सुखविंद्र इन्सां ने बताया कि जब वे गांव गारदी में पहुंचे तो गांव के नंबरदार रिषीपाल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होने सेवादारोंं के सेवाभाव को देखकर खूब सराहा। उन्होने सेवा कार्य देखकर कहा कि सेवा कार्य तो जीवन में बहुत देखे लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों जैसे नही देखे।
सत्संग घर में मंदबुद्धि की संभाल करते सेवादार।




