थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा 8 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़/अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वादी की 8 वर्षीय पुत्री घर के बाहर गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी,तभी ग्राम खतौला गणपतराय के अबरार पुत्र रईस खॉं ग्राम खतौला गणपतराय सीबीगंज बरेली द्वारा वादी की पुत्री के साथ छेड़छाड़/ अश्लील हरकतें करना तथा शिकायत करने पर वादी व उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारपीट धमकी देते हुए मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में लिखित तहरीर वादी द्वारा अभियुक्त अबरार पुत्र रहीस खॉं ,आरिफ पुत्र अबरार निवासीगण ग्राम खतौला गणपतराय थाना सीबीगंज पंजीकृत किया गया है। तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अबरार पुत्र रहीस खॉं ग्राम खतौला गणपतराय थाना सीबीगंज को परधोली कट हाइवे के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है। वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चतुर्वेदी,म0उ0नि0 मधुरानी,कां0अरविन्द कुमार,कां0मोनू कुमार थाना सीबीगंज बरेली।




