मनीष कुमार खान अधिकारी जनपद बरेली की तहरीर पर बहेड़ी पुलिस द्वारा कुल 37 ट्रक व 03 वाहन सीज कर 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वादी मनीष कुमार खान अधिकारी जनपद बरेली की तहरीर के आधार पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बरेली द्वारा खनन, ऑवरलोडिंग वाहन, ISTP की जांच के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गठित जांच टीम व मौके पर उपस्थित जांच टीम में ड्यूटीरत अधिकारी व कर्मचारीगण के ऊपर एक राय होकर जान से मारने की नियत से गाडी बढ़ाने, कार्यसरकार में बाधा डालने, लोकसेवकों पर हमला करने व बैरिकेटिंग तोठ देने के राम्बन्ध में थाना बहेड़ी पर मु०अ०रा० 040/26 धारा 109/324(4)/121(1)/131/3(5) BNS बनाम सलमान आदि 42 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
जिलाधिकारी महोदय जनपद बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा शासन के निर्देशन पर खनन, ऑवरलोडिग वाहन, ISTP की जांच हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित टीम व थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से वन विभाग तिराहा कस्बा बहेड़ी से कुल 37 ट्रक व 03 वाहन (सीज अन्तर्गत धारा 207 MV ACT) सहित 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह सर्किल बहेड़ी बरेली, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार थाना बहेड़ी बरेली एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 समय सिंह ,अनुप सिंह, यशपाल सिंह, धर्मेन्द्र पंवार, अवधेश कुमार, वंशराज सिंह, हे0कां0 हरपाल, संजीव,देवेश सिंह, कपिल,विशेष कुमार,कां0 गौरव, राहुल, विकास, अमरजीत , म0का0 कंचन, दीपशिखा आदि थाना बहेड़ी बरेली।




