Uncategorized

स्पैक्ट्रा वाइब्स” थीम पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

स्पैक्ट्रा वाइब्स” थीम पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव

रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “स्पेक्ट्रा वाइब्स” थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रदर्शित की गईं। समारोह का उदघाटन जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी अमृता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, निफ़्ट के निदेशक नंदन सिंह बोरा, सिविल जज खैरून निशा, डिप्टी एसपी अजय यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। प्रबन्धक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को मंच पर अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के प्रतिनिधि आशीष प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ. मनीष सिंह चौहान, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह, तहसीलदार दीपिका सिंह ने उपस्थित रहकर बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किए। बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमे शिव तांडव, आदिवासी, महाभारत, वीरगाथा एवं विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित हुए कार्यक्रमों की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों का रैम्प शो रहा जिसमे अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार की गईं ड्रेस का प्रयोग कर बच्चों ने रैम्प पर कैटवाक कर सभी का मन मोह लिया। अर्निका, अंबावीर, तिश्या, यथार्थ, अयन्तिका, आदित्यवीर, खुशी, आराध्या, एंजल, अग्रज, अरीशा, तबीबा, विवान, हार्दिक, तन्वी, मानवी, ऋचा, शिवांग, वेदांश, अथर्व, अंशिका आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन असीम, अर्शित, ओजस और प्रतीक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज में अनुकरणीय योगदान देने वाले प्रवीण श्रीवास्तव, रूमा परवीन, यशपाल सिंह, आलोक श्रीवास्तव, विवेक सिंह और आनंद मिश्रा लेमनमैन का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा, अतुल गुप्ता, निफ्ट के प्रोफेसर अभिषेक सिन्हा, विद्यालय के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि, प्रियंका अवस्थी, कैनवास क्लब अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, विवेक मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की सुष्मिता शुक्ला, रुचि भटनागर, मल्लिका सिंह, अशफिया, अर्चना, रत्नेश सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button