देहात की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाएगा एसवीएसयू

स्किल इनोवेटर्स फाउंडेशन उषा के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के माध्यम से देगा ट्रेनिंग, महिलाओं को उद्यम शुरू करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित।
पलवल, (प्रमोद कौशिक) 20 जनवरी : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय आसपास के देहात की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगा। इसका ज़िम्मा स्किल इनोवेटर्स फाउंडेशन को सौंपा गया है। मंगलवार को दुधौला, बघोला और आमरू सहित कई गाँव की महिलाओं को विश्वविद्यालय में परिसर में आमंत्रित कर उन्हें योजनाओं से अवगत करवाया गया। इस बैठक में महिलाओं को संबोधित करते हुए स्किल इनोवेटर्स फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारा बड़ा उद्देश्य है। इसके लिए महिलाओं को उनकी ज़रूरत के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय उन्हें उद्यमी बनाने की दिशा में हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। महिलाओं को ट्रेनिंग से लेकर उनके उत्पाद की मार्केटिंग और उनका बैंक के साथ समन्वय करवाने का कार्य भी किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने महिलाओं को ऊषा कंपनी द्वारा आयोजित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यहां ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाने का कौशल प्रदान किया जाएगा।
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए इंडस्ट्री रिलेशन्स एन्ड एलुमनी अफेयर्स (इरा) की निदेशक चंचल भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं को कौशल के माध्यम से रोज़गार से जोड़कर स्वावलंबी बनाना हमारा उद्देश्य है। इस अभियान के साथ महिलाओं के कौशल को गति दी जाएगी और उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा। निदेशक चंचल भारद्वाज ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में भी जागरूक किया और उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसपास के देहात की महिलाओं की सहायता करेगा। महिलाओं ने इस दौरान उषा द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का भ्रमण किया और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर एनआरएलएम की ओर से सुमित ने महिलाओं को उत्साहित किया और इस पहल के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डिप्टी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया, उप निदेशक अमीष अमेया और सहायक उप निदेशक पूजा भी उपस्थित रहे।
महिलाओं को प्रोत्साहित करते श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अधिकारी।




