प्रतिष्ठीत व्यवसायी हरिहर प्रसाद जायसवाल की बीते 14 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में मोहन नगर गाजियाबाद के पास निधन

बिलरियागंज। स्थानीय बाजार के मूल निवासी प्रतिष्ठीत व्यवसायी हरिहर प्रसाद जायसवाल की बीते 14 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में मोहन नगर गाजियाबाद के पास निधन हो गया। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को उनके आवास बिलरियागंज पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में लोगो ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार बिलरियागंज बाजार निवासी हरिहर प्रसाद जायसवाल की मोहन नगर गाजियाबाद के पास दूकान है ।वही बीते 14 जनवरी को दूकान जाते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। जिसको लेकर बाजार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव, जगदम्बा जायसवाल ,राजेश जायसवाल, चन्द्रभान यादव ,अशोक जायसवाल ,डॉ वीरेंद्र प्रजापति, मोहन जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, बलराज यादव , शाहआलम किसान यादव, पिन्टू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।




