Uncategorized
श्री अयोध्या जी में श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला कचहरी फिरोजपुर में श्री सुंदरकांड जी का पाठ बड़े ही हर्षौउल्लाल से करवाया गया

(पंजाब) फिरोजपुर 22 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अयोध्या में श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला कचहरी फिरोजपुर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ बड़े हर्षौउल्लास के साथ करवाया गया। अश्विनी शर्मा (सीटू) की टीम श्री केदार बदरीनाथ उत्तराखंड रामलीला एवं रामायण प्रचार सभा की ओर से श्री सुंदरकांड जी का पाठ बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। जिसमें जिला कचहरी फिरोजपुर के सभी वकील साहिबान,जज साहिबान, जिला कचहरी का स्टाफ, वकील साहब के क्लर्क न्यायाधीशों के स्टाफ सभी ने प्रभु श्री राम का गुणगान किया और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। जिला बार एसोसिएशन द्वारा सुंदरकांड के पाठ के उपरांत लंगर की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सभी लोगों ने प्रभु श्री राम के प्रसाद व लंगर को ग्रहण किया।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान श्री लवजीत सिंह तुरना श्री नील रतन शर्मा महामंत्री द्वारा सभी लोगों का सुंदरकांड के पाठ में आने और लंगर ग्रहण करने के लिए शुक्रिया अदा किया गया। सभी लोगों को प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। और बताया कि आने वाले समय में ऐसे और भी धार्मिक कार्य करवाए जाया करेंगे।




