सीबीगंज UPHC में बसंत पंचमी के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ा एक संक्षिप्त एवं रचनात्मक कार्यक्रम किया गया आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : गत दिवस UPHC सी.बी.गंज में बसंत पंचमी के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ा एक संक्षिप्त एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन MOIC डॉ. मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर Sunflower (सूरजमुखी) थीम के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़े छोटे-छोटे संदेश पंखुड़ियों पर प्रदर्शित किए गए, जिनमें “बसंत आए, सेहत लाए”, “नई ऋतु, नई सेहत” जैसे स्लोगन शामिल रहे। इस नवाचार को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में WHO से डॉ. पी.वी. कौशिक ने भी सहभागिता की और इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे नवाचारों को स्वास्थ्य जागरूकता के लिए उपयोगी बताया।कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य हृदेश, मनमोहन, सरिता, श्रवण, सूरज और मोनू ने सक्रिय सहभागिता निभाई। बसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार उपस्थित लोगों को मिठाई का वितरण भी किया गया।
डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि बसंत पंचमी नई शुरुआत, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवन का संदेश देती है। इस प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ उत्सव का सौहार्दपूर्ण माहौल भी बना।




