थाने पर नहीं हुई कार्रवाई तो भूतपूर्व सैनिक मेजर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

थाने पर नहीं हुई कार्रवाई तो भूतपूर्व सैनिक मेजर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़।थाना रानी सराय निवासी साकिन चकीदी निवासी पूर्व सैनिक मेजर सूबेदार यादव पुत्र स्व रामानंद यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। बता दे की जमीनी विवाद को लेकर रानी सराय थाना हर वक्त सुर्खियों में रहता है ताजा मामला भूतपूर्व सैनिक सूबेदार यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी बैनामे की जमीन नंबर 142 पाटीदारों से आपसी तौर पर पाटीदारों के सहमति से 2017 बंटवारा हो चुका था। पीड़ित मेजर सुबेदार ने बताया 4जनवरी को शाम 7बजे मेरे पट्टीदार उमाकांत, किशोर व निर्मला द्वारा मेरे बाउंड्री के दिवाल पर मिस्त्री बुलाकर टीनशैड लगवाने लगे। टीनशैड लगाने को मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित सुबेदार ने 112नम्बर पुलिस को सुचना दिया गया पीड़ित को थाने पर बुलाया गया पीड़ित के लिखित तहरीर के बाद भी विपक्षी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए विपक्षी सहित भ्रष्टाचारी दोषियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग




