Uncategorized

निफ़्ट रायबरेली में ‘क्राफ्ट बाज़ार 2026’ का आयोजन: उत्तर प्रदेश की पारंपरिक शिल्पकला का सजेगा बाज़ार

रायबरेली

रिपोर्टर विपिन राजपूत

निफ़्ट रायबरेली में ‘क्राफ्ट बाज़ार 2026’ का आयोजन: उत्तर प्रदेश की पारंपरिक शिल्पकला का सजेगा बाज़ार

रायबरेली, 25 जनवरी 2026
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट), रायबरेली द्वारा आगामी 27 एवं 28 जनवरी 2026 को संस्थान परिसर में दो दिवसीय ‘क्राफ्ट बाज़ार’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन उत्तर प्रदेश की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को समर्पित है, जहाँ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कुशल कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इस प्रदर्शनी में आगंतुकों को मिर्जापुर की प्रसिद्ध हैंडमेड दरी, सीतापुर की दरी, बनारस की गुलाबी मीनाकारी, ब्रोकेड, और उत्कृष्ट ज़री-जरदोजी के काम को करीब से देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा । इसके साथ ही नगीना की लकड़ी पर नक्काशी (वुड कार्विंग), मैनपुरी की तारकशी, लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी, टेराकोटा, ब्लैक पॉटरी, बोन कार्विंग, मूँज व ग्रास वर्क प्रयागराज तथा केन एंड बैम्बू बरेली के स्टॉल भी इस बाज़ार की शोभा बढ़ाएंगे ।
इस अवसर पर निफ़्ट रायबरेली की निदेशक प्रो. डॉ. जोनाली डी. बाजपेयी ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि संस्थान उत्तर प्रदेश की अद्वितीय शिल्पकला और यहाँ के मेहनती शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षित करने और उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे मंचों के माध्यम से कारीगरों को सशक्त बनाना निफ़्ट की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह आयोजन जनसाधारण के लिए पूरी तरह खुला है और संस्थान सभी के स्वागत के लिए तत्पर है । बाज़ार का समय प्रातः 11 बजे से सायं 8 बजे तक रहेगा । यह आयोजन निफ़्ट परिसर, दूरभाष नगर, रायबरेली में आयोजित हो रहा है, जहाँ कला प्रेमी और आम नागरिक आकर इन हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel