Uncategorized

देश के विकास के लिए मतदाता को अवश्य करना चाहिए अपने वोट का प्रयोग : राजेंद्र सिंघल

साई सहायक निदेशक बाबू राम रावल व सेवानिवृत्त बीईओ राजेंद्र सिंघल ने युवाओं के लिए संडे ऑन साइकिल थीम पर आधारित साइक्लोथॉन को दी हरी झंडी, चुनाव तहसीलदार संदीप ने युवाओं को दिलवाई शपथ, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर साई व माई इंडिया विभाग की तरफ से साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन।

कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 25 जनवरी : सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंघल ने कहा कि देश के विकास के लिए मतदाता को जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना जरुरी है। इस देश के मतदाता को समय-समय पर अलग -अलग गतिविधियों के माध्यम से वोट के अधिकार और वोट की बहुमूल्य अहमियत के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सेवानिवृत बीईओ राजेंद्र सिंघल रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा के परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर साई कुरुक्षेत्र व माई इंडिया विभाग के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के लिए संडे ऑन साइकिल थीम को लेकर आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले साई के सहायक निदेशक बाबुराम रावल व चुनाव तहसीलदार संदीप ने मतदाताओं को शपथ दिलवाई। इसके उपरांत साई के सहायक निदेशक बाबुराम रावल व सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंघल ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान साई कुरुक्षेत्र की तरफ से खिलाडिय़ों तथा माई इंडिया विभाग की तरफ से सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि माई इंडिया व साई कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा पीढ़ी को जागरुक करने के उदेश्य से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है। इसके लिए साई के अधिकारी बधाई के पात्र है। इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से चुनाव में अपना सहयोग देंगे। इस देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जाति वर्ग से उपर उठकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना होगा। यह भारत वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, इसलिए सभी को जाति, वर्ग, भेदभाव से अलग होकर देश के विकास हेतु अपने मत का प्रयोग जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साई की तरफ से पिछले एक साल से साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस साइक्लोथॉन के माध्यम से युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है।
साई के सहायक निदेशक बाबुराम रावल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की आवश्यकता रहती है इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जागरूक व सचेत होकर करने के लिए प्रेरित किया तथा किसी के भी बहकावे में आकर अपना वोट खराब नहीं करने बारे जागरूक किया। प्रत्येक मतदाता को पूरी सूझबूझ से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ कोच कुलदीप सिंह वडै़च, सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत्त डीएसओ यशबीर सिंह, हॉकी कोच नरेंद्र ठाकुर, साहिल, जितेंद्र सिंह, पूनम, पंकज परासर, सांवरी, बीरभान सुरेंद्र कौर, शिखा, चांदराम, अरुण, अजायब सिंह, समाजसेवी विनोद कुमार, नरेश कुमार सैनी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel