लिटिल एंजेल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर नहीं हुआ ध्वजारोहणराष्ट्रीय बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण न करने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की मांग की है।
सी बी गंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर में स्थित लिटिल एंजेल स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने बताया कि बीते दिवस गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में ना तो ध्वजारोहण किया गया । तथा न ही कोई समारोह आयोजित किया गया बल्कि इसके विपरीत विद्यालय में ताला लगाकर प्रबंधक अरशद खान व प्रधानाचार्या जोया खान अपने घर पर आराम करते रहे। जबकि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं विद्यालय में ताला लगा देखकर वापस लौट गए। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने कहा कि ध्वजारोहण न करने से हमारी भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विद्यालय की मान्यता निरस्त की जाए। अगर 48 घंटे के अंदर विद्यालय पर कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।



