Uncategorized

सुहेलदेव वि. वि. में पूर्वांचल बाज़ार द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का वृहद आयोजन,कुलपति ने पूर्वांचल बाजार हेतु चयनित छात्रों को दी बधाई

आजमगढ़।महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ परिसर में स्थित शैक्षणिक भवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी की प्रेरणा से आज डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्राध्यापको एवं बिजनेस एक्सपर्ट द्वारा आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कंपनी पूर्वांचल बाज़ार (Purvanchal Bazaar) ने परिसर के सफल छात्र-छात्राओं का विधिवत चयन किया।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, बी.एससी. आईटी तथा डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का मूल्यांकन एचआर इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल, एप्टीट्यूड टेस्ट तथा प्रोफेशनल बिहेवियर के आधार पर किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि चयन प्रक्रिया में प्रतिभा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। जिससे छात्रों में बिजनेस प्रक्रिया के प्रति भी अभिरुचि पैदा हो सके, भर्ती प्रक्रिया के उपरांत विश्वविद्यालय के मुखिया एवं कंपनी के एचआर प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास, व्यावसायिक समझ एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और गैरशिक्षक कर्मचारी एवं परिसर के छात्र-छात्राओं तथा कुलपति जी के सहायक भूपेंद्र पांडे एवं विपिन शर्मा की उपस्थिति रही। जिन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ प्रमुख रूप से अतिरिक्त रिक्रूटमेंट ड्राइव में डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेप्रिया पटवा, पीयूष सिंह, देवांश सिंह, प्रीति यादव, सृष्टि सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, अंशुल पाठक, साजिद अंसारी, अर्पिता यादव, प्रीति सिंह, अंशिका सिंह एवं श्रीजा यादव का चयन किया गया।वहीं एमबीए पाठ्यक्रम से मुकेश प्रजापति एवं सत्यम द्विवेदी का चयन हुआ।इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव, रोजगार के अवसर तथा उद्योग जगत से सीधा जुड़ाव प्रदान करते हैं, जो उनके करियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।
इस वृहद आयोजन हेतु विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव ने आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.नं. 94 52 44 5878

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel