विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में नगर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नगर अध्यक्ष बृजेश खटीक के नेतृत्व में निकल गया तिरंगा यात्रा

विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में नगर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नगर अध्यक्ष बृजेश खटीक के नेतृत्व में निकल गया तिरंगा यात्रा
आज दिनांक 29-1-26 विश्व हिंदू महासंघ के तरफ तिरंगा यात्रा बाइक रैली आयोजन हुआ यह आयोजन शांति और सौहार्द के लिए निकल गया की सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई अगला पछडां अनुसूचित पिछड़ा वर्ग सभी लोग मिलकर के भारत की आन बान और शान की सुरक्षा करें सभी लोग मिलकर के रहे कहीं कोई भी तोड़फोड़ की घटना आगजनी लूटमार की घटना ना हो हम सभी लोग एक ही ईश्वर की औलाद है हम सब का मालिक एक है हम सभी लोग भारत माता की संतान हैं भारत माता की जय कारे लगाते हुए आज विश्व हिंदू महासंघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर के नारा लगाते हुए मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नगर क्षेत्र से होते हुए तमसा नदी के किनारे से तिरंगा झंडा हाथ में लेकर के रोडवेज मोहम्मदाबाद तक आए और सभी लोगों को संदेश दिए कि कहीं भी कोई उपद्र और बावल न होने पाए शांति ढंग से झंडा पदयात्रा का आयोजन कराया गया इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा नगर अध्यक्ष बृजेश कुमार सोनकर तथा मऊ जनपद के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह आकाश यादव शुभम सोनकर पवन सोनकर कुंदन सोनकर अमन दुर्गेश सोनकर




