राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष का महिला सशक्तिकरण संगठन सम्मान समारोह में हुआ सम्मान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : राज महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण संगम सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के ऑडिटोरियम में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य मा. पुष्पा पांडे की अध्यक्षता में किया गया । तथा जिसमें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु इशिका सिंघानिया का खुले मंच पर समस्त प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों के बीच राज्य महिला आयोग की सदस्य मा. पुष्पा पांडे जी ने शॉल उड़ाकर एवं उत्तर प्रदेश महिला विभाग का प्रशस्ति पत्र देकर महिला उत्पीड़न पर प्रतिबंध एवं महिला जागरूकता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, हमारी किशोरी हमारा आधार महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, पास्को एक्ट के तहत अपराधियों को सजा दिलाने में सहयोग, महिलाओं को रोजगार दिलाकर सशक्त करने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया सम्मान समारोह में राज्य उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा एवं जिला प्रशासन, बन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक चंचल गंगवार, रिंकी, कल्पना, जिला महिला विभाग का स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण जिले भर के ब्लॉक अधिकारी, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग सदस्यगण एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु इसी का सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, संरक्षक भारतेंदु सिंह सदस्य दामोदर सिंह आदि प्रांगण में सम्मानित लोग मौजूद रहे ।




