Uncategorized
उत्तराखंड देहरादून MDDA का अवैध निर्माणों पर बड़ा हमला, सिलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज़

चन्द्रशेखर भट्ट
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों के विरुद्ध सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।
प्राधिकरण ने आज देहरादून के प्रगति विहार लेन संख्या-06 में उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की। वहीं, इसी क्षेत्र में श्रेयष अग्रवाल द्वारा निर्मित अवैध टिन शैड को ध्वस्त कर दिया गया। दोनों ही मामलों में निर्माण प्राधिकरण से बिना स्वीकृति के किए जा रहे थे।
यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर की गई। इस दौरान सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता जयदीप राणा एवं प्राधिकरण के सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित रहे।



