बिहार:पूर्णिया जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर वाहिदा सरवर की जीत का स्वागत

पूर्णिया जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर वाहिदा सरवर की जीत का स्वागत

पूर्णिया

अंबेडकर सेवा सदन में बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में किया गया। विजयी अति पिछड़ा महिला प्रत्याशी वाहीदा सरवर ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और आज ही क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर भी सेवा सदन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष वाहीदा सरवर ने कहा कि आज मैं संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की बदौलत इस पद पर निर्वाचित हुई हूं। बाबासाहेब के संविधान में दिए गए आरक्षण के द्वारा मुझ जैसे अति पिछड़ा समुदाय की एक साधारण मुस्लिम महिला को यह अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए सर्वप्रथम मैं बाबासाहेब आंबेडकर का ऋणी हूं। इस अवसर पर उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफेसर आलोक कुमार ने जिला परिषद अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्णिया जैसे गौरवशाली जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर वाहिदा सरवर की जीत से सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर है साथ ही जाति-संप्रदाय के दीवार को तोड़कर जिले के जिला पार्षदों ने सीमांचल क्षेत्र के अमन पसंद नागरिकों को नए वर्ष में तोहफा दिया है, जिसका पूर्णिया वासी हृदय से अभिनंदन करता है। प्रोफेसर आलोक ने किसान नेता गुलाम सरवर को भी बधाई दिया जिनके लगन एवं प्रयास से उनके ईमानदार छवि के चलते आज उनकी पत्नी वाहीदा सरवर इस पद पर विराजमान हुई। स्वागत करने वालों में अंबेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष जिन्नत लाल राम, भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता, तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष सोपाल साह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बमभोला सहनी, भूइयां मुसहर संघ के अध्यक्ष मानिकचंद ऋषि, भीम सेना के अध्यक्ष निक्कू पासवान, प्रो० प्रमिला कुमारी, कालीचरण गुप्ता, शंकर सुमन, सुमित कमल सहित बहुजन संगठन की ओर से लोगों ने वाहीदा सरवर का स्वागत किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ी खबर: सतपाल महाराज एक बार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव,

Wed Jan 5 , 2022
देहरादून : प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं आज प्रदेश में 505 कोरोना के मामले आये है सामने जिसमे सतपाल महाराज भी एक है आपको बता दें इससे पहले भी सतपाल महाराज कोरोना से संक्रमित हो गए थे ऐसे में उनका परिवार […]

You May Like

advertisement