जालौन:बरसात ने बढाई किसानों की चिंता

बरसात ने बढाई किसानों की चिंता

नगर में बारिश के कारण लोगो का निकलना मुश्किल

भीषण ठंड बढ़ने से अलाव की ओर भागे लोग

कोंच(जालौन) कोंच बीते तीन दिनों से कोंच कस्बे ब क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही इस बारिश ने इस ठंड के मौसम को बढ़ाने का काम किया हे इस बारिश के चलते किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है इस बारिश में किसानों की खेतो में खड़ी फसले अब ज्यादा पानी के चलते नुकसान देह है बताया जाता है कि इस पानी में किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है अगर यही हालत बारिश की रही तो खेतो में खड़ी फसल सड़ने की कगार पर होजायेगी जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पायेगा वही इस बारिश के चलते ठंड ओर भी बढ़ गई है ठंड बड़ने के कारण गरीब मजदूर बुरी तरह परेशान है पानी के चकते मजदूरी नही कर पा रहे है ठंड के कारण जीबन यापन करने में काफी दिक्कत आ रही है इतनी महगांई के कारण पेट भरना मुश्किल हो रहा है घरो में ठन्ड कारण बूढे लोगो की हालत बिगड़ रही है ठंड के इस मोसम में लकडी कम्बल गर्म ऊनी कपड़े गुड़ अदरक लहसुन की माँग बढ़ गई है और घरो में अलावो जल रहे है लोग इस ठंड के कारण कांप रहे है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:विनोद कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो अखिल भारतीय कोली कोली समाज परिवर्तन महासभा करेगी समर्थन

Fri Jan 7 , 2022
विनोद कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो अखिल भारतीय कोली कोली समाज परिवर्तन महासभा करेगी समर्थन कोंच(जालौन) अखिल भारतीय कोली कोली समाज परिवर्तन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शिव प्रसाद वर्मा डिप्टी कमिश्नर प्रोजेक्ट डायरे क्टर सेवानिवृत्त की संस्तुति पर प्रदेश सचिव रामसिया बर्मा द्वारा जिला कांग्रेस […]

You May Like

advertisement