स्वतंत्रता दिवस के दिन एक राजनीतिक पार्टी का गीत गाने व बच्चों के डांस करने के आरोप में अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ । जिले के कोयलसा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रभक्ति गीतों के बजाय समाजवादी पार्टी का प्रचार गीत बजाने और सहायक शिक्षक सुनील यादव द्वारा बच्चों को नाचने के लिए प्रेरित करने का वायरल वीडियो सामने आया। इस वीडियो के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सहायक अध्यापक सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की जगह समाजवादी पार्टी का गीत बजाया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुनील यादव बच्चों को डांस के लिए प्रेरित करते और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए। इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने जिलाधिकारी से की थी। उन्होंने इसे स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत के बाद बीएसए राजीव कुमार पाठक ने सहायक शिक्षक सुनील यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई थी। जांच पड़ताल के बाद खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने कप्तानगंज थाने में निलंबित सहायक अध्यापक सुनील कुमार के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा ने एक शिक्षक सुनील यादव के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमे स्वतंत्रता दिवस के दिन एक राजनीतिक पार्टी का गीत गाने व बच्चों के डांस करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर इनके ऊपर बीएनएस की धारा 196 और 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।