बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न* कहा कि आर्य समाज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कन्या जन्मोत्सव, नुक्कड़ नाटक, स्टीकर, पम्पलेट एवं रैली का आयोजन कर किया जाए प्रचार-प्रसार

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न* कहा कि आर्य समाज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कन्या जन्मोत्सव, नुक्कड़ नाटक, स्टीकर, पम्पलेट एवं रैली का आयोजन कर किया जाए प्रचार-प्रसार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु अधिक से अधिक आवेदन, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं जिला संचालन समिति से पात्र होकर अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्यालय पर अग्रसारित किये गये प्रकरणों में जिनकी वर्तमान तक बेनीफिशरी नहीं बनी है उनके सम्बन्ध में सूची तैयार कर प्रमुख सचिव से पत्राचार करने एवं पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना में उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से त्रैमासिक सत्यापन कराये जाने के साथ ही नगरीय क्षेत्र के लाभार्थियों का डाटा तहसीलवार बनाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति एवं ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति, वार्ड बाल कल्याण संरक्षण समितियों के गठन कराकर बैठकें कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज अनाथालय (बालिका) में सुरक्षा हेतु महिला होमगार्ड एवं आवासीय बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग से एक महिला डॉक्टर नियुक्त की जाये, जिससे वह प्रत्येक सप्ताह संस्था में जाकर बालिकाओं का चिकित्सीय परीक्षण कर सकें। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने वन स्टाप सेंटर में कैन्टीन के संचालन पर चर्चा की, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि वन स्टाप सेंटर के परिसर में कैन्टीन संचालन हेतु जिला परियोजना निदेशक डूडा के कार्यालय से स्वयं सहायता समूहों के नाम लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कन्या जन्मोत्सव, नुक्कड़ नाटक, स्टीकर, पम्पलेट एवं रैली का आयोजन कर प्रचार-प्रसार किया जाये।
जिलाधिकारी ने राजकीय महिला शरणालय में आवासित संवासिनियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय से पत्राचार कर एक महिला डॉक्टर नामित कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत तैनात महिला चिकित्सकों के नाम मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजकीय महिला शरणालय के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को और तेज करने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में रेस्क्यू अभियान के अन्तर्गत रेस्क्यू किये गये बच्चों का डाटा सम्बन्धित विभागों के साथ साझा करते हुए कारण सहित सूची तैयार करें ताकि उनका पात्रता के आधार पर योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कराया जा सके।
अन्त में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों एवं महिलाओं हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनायें शासन की प्राथमिकताओं में से हैं, जिनका अनुश्रवण मा0 उच्च न्यायालय, शासन द्वारा किया जाता है उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। किसी स्तर पर लापरवाही प्रदर्शित होती है तो इसका संज्ञान लिया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मुकेश प्रताप सिंह, आई0ए0एस0 प्रशिक्षु सुश्री दीक्षा जौहरी, आई0पी0एस0 प्रशिक्षु श्री विक्रम दहिया, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अवधेश पाण्डेय, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री तेजवंत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सोमारू प्रधान, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री दिनेश चन्द्र, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ0 शीला सिंह, श्रीमती मोनिका गुप्ता, डॉ0 राखी चौहान, डॉ0 रश्मि, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ0 डी0एन0 शर्मा एवं श्रीमती रश्मि सोनी, सहायक नगर आयुक्त सुश्री पूजा त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री आर0के0 चतुर्वेदी, निदेशक चाइल्ड लाइन श्री अनीश, सहायक अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय श्रीमती छाया बढ़बल, सहायक अधीक्षक श्री प्रभाकर सिंह, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, कोआर्डिनेटर, प्रबन्धक, आर्य समाज अनाथालय, समस्त स्टाफ, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: गंगासमग्र की राष्ट्रीय प्रांतीय कार्यकर्ता की बैठक 19मई 2023को अहमदाबाद गुजरात में अरुण जी के संयोजन में सर्किट हाउस में हुई सम्पन्न

Wed May 24 , 2023
गंगासमग्र की राष्ट्रीय प्रांतीय कार्यकर्ता की बैठक 19मई 2023को अहमदाबाद गुजरात में अरुण जी के संयोजन में सर्किट हाउस में हुई सम्पन्न दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : देश भर से बैठक में कार्यकर्ता एकत्र हुए। संगठन को मजबूत करने और आयामों के विस्तार पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ,राष्ट्रीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement