वंचितों के टीकाकरण को लेकर हुआ विशेष अभियान संचालित

-अभियान के क्रम में 06 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
-टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 व 14 मई को फिर होगा विशेष अभियान

अररिया, 07 मई ।

जिले में कोरोना टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास जारी है। इसी क्रम में शनिवार को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 252 स्थानों पर टीकाकरण सत्र संचालित किये गये। इसमें 06 हजार से अधिक लोगों को टीका की निर्धारित डोज लगायी गयी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते सतर्कता संबंधी विशेष उपायों पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने की कवायद की जा रही है। लिहाजा आगामी 11 व 14 मई को भी जिले में विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा।

पूर्ण टीकाकरण को दें प्राथमिकता :

डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण फिर टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। ताकि अब तक टीका की निर्धारित डोज नहीं लेने वालों को टीकाकृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लाभुकों को प्रीकॉशन डोज मुफ्त में दी जा रही है। टीका की दूसरी डोज लिये नौ माह का वक्त पूरी कर चुके सभी लोगों के लिये प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण जरूरी है। इसके अलावा 12 से 15 व 15 से 18 साल आयु वर्ग के तमाम किशोरों को टीका की पहली व दूसरी डोज लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने अब तक टीका नहीं लेने वालों से प्राथमिकता के आधार पर टीका की पहली डोज लेने की अपील की। साथ ही पहली डोज ले चुके लोगों को समय पर दूसरी व दूसरी डोज के नौ महीने पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने की अपील आम लोगों से की।

समय पर लें टीका की निर्धारित डोज :
टीकाकरण मामले में जिले की उपलब्धि का जिक्र करते हुए डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि जिले में 12 से 14 साल के 1.56 लाख किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 53, 285 किशोरों ने टीका की पहली डोज ली है। इसी तरह 15 से 18 साल आयु वर्ग के 2.11 लाख किशोरों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। इसमें 1.31 लाख किशोर टीका की पहली व 61, 533 किशोर टीका की दूसरी डोज ले चुके हैं। इसी तरह 18 से 59 साल आयु वर्ग के 37, 283 योग्य लाभुकों को टीका की प्रीकॉशन डोज दी जानी है। मामले में वर्तमान उपलब्धि 1, 301 है। उन्होंने लाभुकों से समय पर टीका की दूसरी व प्रीकॉशन डोज का टीका लेने की अपील की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पानी में डूबने से तीन किशोरी की मौत

Sun May 8 , 2022
पानी में डूबने से तीन किशोरी की मौतअररियाशनिवार दोपहर परमाण नदी पार करने के दौरानदो सगी बहन सहित तीन किशोरी की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के मसक्कत के बाद जबतक तीनों को नदी से निकाल पाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे बैरगाछी पुलिस ने […]

You May Like

advertisement