जग ज्योति दरबार में तीन दिवसीय चैत्र पूर्णिमा सालाना मेला आज से होगा शुरू

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
सालाना मेले में बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु।
कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल : तीर्थों की संगम स्थली के जग ज्योति दरबार में हर वर्ष आयोजित होने वाले चैत्र पूर्णिमा सालाना मेले में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर सालाना मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक जग ज्योति दरबार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 10 अप्रैल को जग ज्योति दरबार में भव्य सजावट के साथ रंगीन रोशनियां की जाएंगी। साथ ही दीपमाला की जाएगी।
11 अप्रैल को जग ज्योति दरबार में फूल की सुंदर चादर पेश की जाएगी। साथ ही शाम को मेहंदी की रस्म के साथ फूलों व फूल मालाओं को दरबार में समर्पित किया जाएगा। महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को दोपहर चादर पेश करने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा आयोजित होगा। शाम को हवन यज्ञ किया जाएगा। इस हवन यज्ञ के उपरांत 108 कन्याओं की पूजा की जाएगी। महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि 12 अप्रैल को रात्रि भंडारे के उपरांत विशाल जागरण होगा। सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं का दरबार की तरफ से मार्गदर्शन होगा। 13 अप्रैल को सुबह प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालु घरों के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जग ज्योति दरबार में पिछले कई सालों से 31 दिसम्बर और चैत्र पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं। पूरी रात भजन- कीर्तन, कव्वाली और नाच गाकर परमात्मा का गुणगान किया जाता है। सेवक अजय राठी ने बताया कि सालाना मेले के अवसर पर ही दीपमाला का भव्य आयोजन होता है।
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी सेवकों एवं श्रद्धालुओं के साथ।