पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,पर माह मार्च 2024 में सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी सहित कुल तेरह 13 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल पर माह मार्च, 2024 में सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी सहित कुल 13 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। आपलोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, उसके लिए रेल प्रशासन आप सभी का आभारी है।
विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह मार्च में भी कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।
इस समारोह में दो पात्र कर्मचारी श्री उमाशंकर, कांटा वाला/बर्राजपुर को रु. 13400/- एवं श्री हीरा लाल, कांटावाला/दुधियाखुर्द को रु. 41800/- संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त होने वाले रेल अधिकारी/ कर्मचारियों में सर्वश्री संजय त्रिपाठी, सहायक फिजियोंथेरेपी चिकित्सा आफिसर,इज्जतनगर; ओमप्रकाश,ट्रैकमैंटेनर-।।/रेलपथ/कन्नौज; आलमसिंह,ट्रैकमैंटेनर-।।।/रेलपथ/काशीपुर; धर्म पाल, प्रवर वाणिज्या अधीक्षक/टनकपुर; गिरीश चन्द्र, ट्रेनमैनेजर/माल/मुरादाबाद; उमाशंकर, कांटावाला/बर्राजपुर; हीरालाल,कांटावाला/दुधियाखुर्द; साहब सिंह तोमर, कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक/इज्जतनगर; आर. के. सक्सेना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/इज्जतनगर; त्रिचक गौतम, वरिष्ठ तक्नीशियन/यांत्रिक/लोको शेड; माया देवी, हेल्पर/सवारी एवं माल डिब्बा/इज्जतनगर; सुखिया देवी, हेल्पर/ सवारी एवं माल डिब्बा /बरेली सिटी; मंजू देवी, वरिष्ठ तक्नीशियन/ सवारी एवं माल डिब्बा /लालकुआँ आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन (नरमू) के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह मलिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला वाला एवं वसुंधरा अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क महिला चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Tue Apr 2 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज वसुंधरा अस्पताल परिसर में हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन लोकप्रिय सांसद वाला श्री धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर सांसद जी की सुपुत्री कीर्ति ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें परिवार की मुखिया कहकर संबोधित किया और […]

You May Like

Breaking News

advertisement