Uncategorized

उत्तराखंड देहरादून कुदरत का कहर, दो मंजिला घर जमींदोज, महिला लापता, युवक की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड देहरादून
कुदरत का कहर, दो मंजिला घर जमींदोज, महिला लापता, युवक की दर्दनाक मौत,
सागर मलिक

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन और हादसों की गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। पिथौरागढ़ के डीडीहाट और देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला मलबे में दब गई, जबकि चकराता में एक युवक की जान चली गई।

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट नगर पालिका क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस वार्ड स्थित नई बस्ती में रविवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान धर्मा देवी का दो मंजिला मकान और उससे सटी गौशाला मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के समय गौशाला में मौजूद धर्मा देवी की 50 वर्षीय बहू मलबे में दब गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम खुशबू पांडे के नेतृत्व में पुलिस, एसएसबी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

भूस्खलन से धर्मा देवी के पड़ोसी भूपाल सिंह का छह कमरों का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि समय रहते भूपाल सिंह और उनके परिवार के छह सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

पिथौरागढ़ जिले में बीते दो दिनों से मूसलधार बारिश जारी है, जिससे डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी जैसे इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक सड़कों पर यातायात ठप है और कई घर खतरे की जद में आ चुके हैं।

देहरादून जिले के चकराता में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया। देहरादून से चार दोस्त बाइक पर चकराता घूमने जा रहे थे, तभी कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास अचानक पहाड़ी से एक भारी पत्थर गिर गया। इस हादसे में 22 वर्षीय विनय नामक युवक उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

विनय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय मूल रूप से लुधियाना (पंजाब) के दरेसी इलाके का निवासी था और इन दिनों देहरादून के रायपुर आमवाला क्षेत्र में रह रहा था।

राज्य में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel