बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने की दी धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने की दी धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पति की मौत के बाद महिला को एक चालक ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया। चालक ने नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति से महिला की मुलाकात कराई। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाई। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एसएसपी कार्यालय में शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विधवा ने बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मौत हो गई। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। पति की मृत्यु के बाद वह दिल्ली में किराए पर रहकर एक कंपनी में नौकरी करने लगी। कुछ समय के बाद उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद वह अपने घर वापस आ गई । उसे दिल्ली में किराए के कमरे से अपना सामान वापस मंगाना था। इसलिए उसने शेरगढ़ के एक चालक से सम्पर्क किया। 20 दिन बाद चालक ने फोन कर महिला को साथ में चलने को कहा। रास्ते में चालक ने महिला से कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति को जानता है। जो उसकी नौकरी लगवा सकता है। चालक महिला को उस व्यक्ति के पास ले गया। उस व्यक्ति ने नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। पुलिस में शिकायत करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बंदरों के डर से फ्यूचर कॉलेज के छात्र ने अपनी जान पड़ोसी की छत पर कूद कर बचे और पैरों में हुआ फैक्चर

Thu Apr 27 , 2023
बंदरों के डर से फ्यूचर कॉलेज के छात्र ने अपनी जान पड़ोसी की छत पर कूद कर बचे और पैरों में हुआ फैक्चर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर में लखीमपुर खीरी के गोला गोकरणनाथ का रहने वाला छात्र हर्ष गुप्ता फ्यूचर कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का […]

You May Like

Breaking News

advertisement