अवैध पेड़ों की कटाई में हुई कार्यवाही
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

अवैध पेड़ों की कटाई में हुई कार्यवाही
रायबरेली। रायबरेली के हरचंदपुर विकासखंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम ढोढरी में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध पेड़ कटान का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 31/1.714 हेक्टेयर की इस जमीन पर चिलबिल, शीशम, आम और महुआ के पेड़ लगे थे। जिनको अनूप शर्मा पुत्र विजय शंकर और प्रदीप शर्मा पुत्र विद्यानंद ने कुछ मजदूरों के साथ मिलकर इन पेड़ों को काट दिया गया। और सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा संजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को ले जाने से रोक दिया। वही छेत्रीय लेखपाल मैजवीन बानो ने बताया कि यह जमीन सरकारी तालाब के रूप में दर्ज है। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। वन विभाग व राजस्व अधिकारियों ने मौके पर जांच कर कार्रवाई की है।