Uncategorized

उर्वरक प्रतिष्ठान पर अनियमतिता पाये जाने पर होगी कार्यवाही

उर्वरक प्रतिष्ठान पर अनियमतिता पाये जाने पर होगी कार्यवाही
बदायूँ: 09 जुलाई। कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूंजिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ फसलों के उपयोगार्थ कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने हेतु न्यायपंचायतवार क्षेत्रीय कर्मचारियों को नामित कर निरीक्षण करवाये जा रहे हैं, जनपद में डीएपी का विगत जुलाई 2024 में 6461.63 मै०टन का वितरण किया गया था, 09 जुलाई 2025 में डीएपी 4833 मै०टन की उपलब्धता है तथा एनएफएल 1339 मै०टन, कोरोमण्डल 1390 मै०टन एवं इफको 1281 मै०टन कुल डीएपी 4010 मै०टन की रैके आज सांय से अगले दो दिनों में अनलोडिंग हो जाने के उपरान्त उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में डीएपी की उपलब्धता 4833$4010 बराबर 8843 हो जायेगी, विगत जुलाई 2024 में वितरित डीएपी 6461 मै०टन के सापेक्ष अधिक है। एनएफएल, कोरोमण्डल, इफ्को की तीनों रैको में से 2117 मै०टन डीएपी को समितियों के माध्यम से वितरण कराया जायेगा। विगत जुलाई 2024 में 18764 मै०टन यूरिया का वितरण किया गया, के सापेक्ष वर्तमान में यूरिया 36276 मै०टन जनपद में उपलब्ध है। कृषको की मांग के अनुसार उपलब्धता बनाये रखने हेतु शासन द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। कृषको को प्रचार-प्रसार के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों (यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के एवं एम०ओ०पी०) के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों के प्रयोग को बढावा देते हुए संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग हेतु जागरूक जा रहा है। सतत् अनुश्रवण एवं प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर 165 आकस्मिक निरीक्षण कर 30 उर्वरक नमूना ग्रहित किये गये है तथा 01 लाईसेन्स निरस्त किया गया है, 08 विक्रेताओं को कारण बताओ नाटिस जारी किये गये है, 11 विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गयी है। जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार भ्रमण कर निरीक्षण करवायें जा रहे हैं, किसी प्रतिष्ठान पर अनियमतिता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
बी बी न्यूज़ बदायूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel