देहरादून: विधायक श्री विनोद चमोली जी के दौरे के बाद एडीबी के अधिकारी आए हरकत में


देहरादून: विधायक श्री विनोद चमोली जी के दौरे के बाद एडीबी के अधिकारी आए हरकत में,
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा में एडीबी द्वारा संचालित सीवर पानी और सड़क निर्माण कार्यों को लेकर क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक श्री विनोद चमोली जी के लगातार भ्रमण से आधे अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी आई है, संबंधी विभाग के सीनियर अधिकारी खुद साइड पर जाकर संज्ञान ले रहे हैं, जिससे कामों में लगातार तेज़ी आई है,
कमल विहार में पिछले काफ़ी समय से क्षेत्र वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, अब उनकी समस्या का समाधान हो गया है, चांचक रोड पर लगातार कार्य जारी है, चांचक चौक से कमल विहार का जानी वाली रोड पर कार्य जारी है,
सबसे ज्यादा समस्या का सामना कर रहे थे औघड़ बाबा मंदिर वाली रोड के क्षेत्र वासियों की समस्या भी आदरणीय विधायक श्री विनोद चमोली जी के भ्रमण के साथ ख़त्म हो गई है, अब वहां नाली निर्माण कार्य होना बाकी है जो जल्द शुरू होगा,
बाकी कन्हैया विहार में मुस्लिम कालोनी के क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान भी हो गया है वहां लगातार प्रॉपर्टी चेंबर और HCC का कार्य जारी है, जल्द वहां भी सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा,
विधायक जी के लगातार दौरो से क्षेत्र वासियों भी खुश हैं कि उनके विधायक लगातार अपनी जनता के बीच में जा रहे हैं और विकास कार्यों को पूरा कराने में लगातार अधिकारियों से फीड बेक ले रहे हैं,
(परियोजना प्रबंधक) श्री जतिन सैनी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सीवरेज पानी सड़क और ड्रैनेज कार्य जारी है, और अप्रैल के अंत तक काफ़ी सड़के बन कर तैयार हो जाएगी