Uncategorized
अपर पुलिस महानिदेशक ने बरेली ज़ोन के जनपदों को वितरित किए ड्रोन
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000077968.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, रमित शर्मा द्वारा जोन कार्यालय पर आगामी त्यौहारों पर आमजन की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत बरेली जोन के समस्त जनपदों को ड्रोन वितरण किये गये।
ड्रोन आगामी सार्वजनिक आयोजनों में जोन पुलिस की सुरक्षा योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगें तथा भीड की प्रभावी निगरानी, नियंत्रण और सम्भावित सुरक्षा खतरों की शुरूआती पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगें।
लॉजिस्टिक्स कार्यालय से प्राप्त ड्रोन की मदद से जोन पुलिस को आपात स्थितियों में तेजी व अधिक सटीक रूप से प्रतिक्रिया करने में मदद मिलेगी तथा उत्पन्न स्थिति का सुरक्षित और प्रभावी तरीके से आंकलन किया जा सकेगा।