बिहार: फर्जी जांच घर व नर्सिंग होम पर प्रशासन लगाए प्रतिबंध

फर्जी जांच घर व नर्सिंग होम पर प्रशासन लगाए प्रतिबंध

अररिया
सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी अररिया को एक ज्ञापन सौंप कर सदर हॉस्पिटल अररिया की कु-व्यवस्था को दुर करने की मांग क्या है। दिए गए ज्ञापन में दर्शाया गया है की सदर अस्पताल मैं दलाली प्रथा को समाप्त किया जाए, महिला डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रसव केंद्र के अंदर रोगियों का जो शोषण वहां के स्टाफ द्वारा किया जाता है उन पर लगाम लगाएं, सदर अस्पताल का शौचालय का दरवाजा टूटा फूटा हुआ है जिस कारण शौच करने में रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इनको ठीक किया जाए। एक भी डॉक्टर एप्रोन पहन कर के ड्यूटी नहीं करते हैं ,उन्हें एप्रोन पहनने का आदेश दिया जाए। अल्ट्रासाउंड सेवा कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है उसे सुचारु रुप से चालू करवाएं। सदर अस्पताल में महीने में एक बार जनता दरबार लगे, रोगियों को चार्ट अनुसार खाना दिया जाए, कई कर्मी सदर अस्पताल में कई वर्षों से पदस्थापित हैं ऐसे कर्मी को स्थानांतरण करें, एंबुलेंस सेवाएं चुस्त-दुरुस्त रखें और प्राइवेट एंबुलेंस को हॉस्पिटल प्रांगण से बाहर लगाने का आदेश दें । प्राइवेट एंबुलेंस वाले कानून को ताक पर रखकर रोगियों का जमकर शोषण कर रहे हैं इस प्रथा को बंद कराया जाए, बर्निग वार्ड का व्यवस्था किया जाए, प्रवेश द्वार पर बोर्ड नहीं है बोर्ड लगवाया जाए, हड्डियों के डॉक्टर नहीं है, इसकी पदस्थापना होनी चाहिए। जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एक्सरे आदि पर छापा मारा जाए। इसका आदेश सिविल सर्जन को दें। ज्ञात हो कि यहां बिना मानक के दर्जनों अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि चल रहे हैं, जिला पदाधिकारी महोदय को हम बताते चलें कि जिला बनने से 32 साल हो गए कई सिविल सर्जन आए और गए कई जिला पदाधिकारी भी आए गए परंतु सदर अस्पताल की समस्या मुंह बाए खड़ी है। जिला पदाधिकारी से हम लोगों को बहुत आशा हैं, कि वह हमारे इस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेंगी। हमारे संस्था द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन पूर्व सिविल सर्जन और पूर्व जिला पदाधिकारियों को दिया गया, परंतु इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, मांग करने वालों में संस्था के अध्यक्ष मो० अजहरुल हक, जिला प्रवक्ता मुजफ्फर हाशमी,शौकत आलम, मो० नौशाद आलम, फैजान अहमद ,पिंटू यादव, श्याम सुंदर ,गुलरेज अख्तर ,छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मो० मजहरूल हक एवं मो० महफूज आलम सहित दर्जनों सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी अररिया से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। सदर अस्पताल के मुख्य गेट के दोनों तरफ से अतिक्रमणकारियों को हटाया जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 56 लाख की अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

Thu May 19 , 2022
56 लाख की अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर सहित दो व्यक्ति गिरफ्तारसिमराहा (अररिया)सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम और एक्साइज टीम के एंटी लिकर टास्कफोर्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब लोड कन्टेनर ट्रक से शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है। शराब को बिहार के रास्ते आसाम […]

You May Like

advertisement